Ads Top

आरती श्री नैना देवी जी की | Aarti Shree Naina Devi Ji Ki

आरती श्री नैना देवी जी की | Aarti Shree Naina Devi Ji Ki


तेरा अद्भुत रूप निराला, आजा! मेरी नैना माई ए । 
तुझपै तन मन धन सब वारूं, आजा मेरी नैना माई ए ।

सुंदर भवन बनाया तेरा, तेरी शोभा न्यारी । 
नीके नीके खंभे लागे, अद्भुत चित्तरकारी । 
तेरा रंग बिरंगा द्वारा ॥ आजा...... 

झांझा और मिरदंग बाजे, और बाजे शहनाई । 
तुरई नगाड़ा ढोलक बाजे, तबला शब्द सुनाई । 
तेरे द्वारे नौबत बाजे ॥ आजा..... 

पीला चोला जरद किनारी, लाल ध्वजा फहराए । 
सिर लालों दा मुकुट विराजे, निगाह नहिं ठहराए । 
तेरा रूप न वरना जाए ॥ आजा..... 

पान सुपारी ध्वजा नारियल, भेंट तिहारी लागे । 
बालक बूढ़े नर नारी की, भीड़ खड़ी तेरे आगे । 
तेरी जय जयकार मनावे ॥ आजा..... 

कोई गाए कोई बजाए, कोई ध्यान लगाए । 
कोई बैठा तेरे आंगन में, नाम की टेर सुनाए । 
कोई नृत्य करे तेरे आगे ॥ आजा..... 

कोई मांगे बेटा बेटी, किसी को कंचन माया ।
कोई मांगे जीवन साथी, कोई सुंदर काया । 
भक्तां कृपा तेरी मांगे ॥ आजा......


जय नैना देवी मैया।।



कोई टिप्पणी नहीं:

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Blogger द्वारा संचालित.