उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीद
उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीद
नमस्कार दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में उत्तराखंड राज्य निर्माण करने के लिए आन्दोलन के शहीद लोगों के बारे में बतायेंगे।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीद-
• 8 अगस्त, 1994 को पौढ़ी में जीतबहादुर गुरंग शहीद हुए।
• 1 सितम्बर, 1994 के खटीमा कांड के शहीद-
धर्मानंद भट्ट, गोपीचन्द, रामपाल, भगवान सिंह सिरोला, प्रताप सिंह, परमजीत सिंह, सलीम अहमद और भुवन सिंह।
• 2 सितम्बर, 1994 के मसूरी कांड के शहीद-
धनपत सिंह, बेलमती चौहान, रायसिंह बंगारी, हंसा धनाई, मदन मोहन मंमगाई, बलवीर सिंह नेगी, जेठूसिंह व उमाशंकर त्रिपाठी ( डीएसपी )।
• 2 अक्टूबर, 1994 को दिल्ली में आयोजित रैली में भाग लेने जा रहे आन्दोलनकारियों में से रामपुर तिराहा ( मुजफ्फरनगर ) पर शहीद-
गिरीश कुमार भद्री, सतेन्द्र सिंह चौहान, रवीन्द्र रावत, सूर्यप्रकाश थपलियाल, राजेश लखेड़ा और अशोक कुमार कोशिव।
• 3 अक्टूबर, 1994 को भड़के आंदोलन के शहीद-
-देहरादून मे राजेश रावत, दीपक वालिया, जयानंद बहुगुणा व बलवंत सिंह जंगवाण।
-कोटद्वार में पृथ्वीसिंह बिष्ट व राकेश देवरानी।
-नैनीताल में प्रताप सिंह बिष्ट।
-श्रीयंत्र टापू - श्रीनगर में यशोधरा बैंजवाल व राजेश।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.