उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( UPCL )
उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( UPCL )
U- UTTARAKHAND ( उत्तराखंड )
P- POWER ( पॉवर )
C- CORPORATION ( कॉर्पोरेशन )
L- LIMITED ( लिमिटेड )
UPCL-
उत्तराखण्ड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिजली वितरण का कार्य राज्य में किया जा रहा है। यू पी सी एल राज्य का सरकारी उपक्रम है और यह उत्तराखण्ड जल - विद्युत निगम लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड से बिजली प्राप्त करने तथा उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचाने के लिए अधिकृत किया है। उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना से पहले उपभोक्ताओं को औसतन 15-16 घण्टे बिजली प्राप्त होती थी, लेकिन अब राज्य के लोगों को औसतन 18-22 घण्टे तक बिजली मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.