उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलें में बादल फटा, कई लोग मलबे में दबे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलें में बादल फटा, कई लोग मलबे में दबे
कंकराड़ी और मांडो के कई घरों में घुसा मलबा, मोटर पुल ध्वस्त, देर रात एसडीआरएफ और प्रशासन ने शुरु किया रेस्क्यू-
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलें के चार गांवों में कुदरत का कहर टूटा है। रविवार की रात अतिवृष्टि से मांडो गाँव के लगभग नौ घर मलबे की चपेट में आये है। जिनमें कई लोगों और वाहनो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसटीएफ और पुलिस पहुंच गयी है और राहत - बचाव कार्य शुरु कर दिया है। निराकोट और पनवाड़ी में भी मलबा आने से खासा नुकसान पहुंचा है।
मांडों के देवानंद भट्ट ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे के करीब पानी के तेज प्रवाह के साथ मलबा उनके घरों तक पहुँचा किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला। उनकी पत्नी, भाभी और तीन साल की भतीजी उनके घर के मलबे में दब गए हैं। मांडो के आठ अन्य घरों में नुकसान पहुंचा है। मलवा सड़क की ओर भी आया जहां की कई वाहनों के भी इसमें दबे होने की आशंका है। एक मोटर पुल भी धवस्त हुआ हैं।
भटवाड़ी के एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि गधेरों में पानी आने से गाँवो में मलबा आया है। तीन लोग लापता बताये गए है पनवाड़ी में एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है बचाव कार्य में मौसम बाधा बन रहा है। गणेश बहादुर, रविंद्र व रामबालक को अस्पताल पहुंचाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.