उत्तराखंड में 15 दिनों के लिए लग सकता है कंप्लीट लॉकडाउन, बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण।
उत्तराखंड में 15 दिनों के लिए लग सकता है कंप्लीट लॉकडाउन, बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण।
उत्तराखंड में 26 अप्रैल से लगे आंशिक लॉकडाउन में कोरोना की चैन नहीं टूटी है। कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। अब उत्तराखंड सरकार 15 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन करने पर विचार कर रही है।
उत्तराखंड से आज की यह बड़ी खबर भी सामने आ रही है कि कोरोनावायरस कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तराखंड राज्य सरकार ने 18 मई तक पूरे राज्य में कोविड -19 कर्फ्यू ! लगाने की बात कही है 11 मई से 18 मई तक पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ कोविड -19 जारी रहेगा।
सिर्फ कल 1 बजे तक खुलेंगी फल , दुध , सब्जी , मास मछली और आवश्यक सेवाओ की दुकानें। शराब और बार पूर्ण रूप से बंद। इसके अलावा अंतरराज्यीय परिवहन में 50 फीसदी अनुमति , कारण बताना पड़ेगा। 13 मई को केवल 1 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेगी।
उत्तराखंड राज्य में आज फिर 5890 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 180 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो चुकी है और 2731 लोग संक्रमण मुक्त हुए है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 80 बागेश्वर में 5 चमोली में 229 चंपावत में 73 देहरादून में 2419 हरिद्वार में 733 नैनीताल में 232 पौड़ी गढ़वाल में 272 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 919 उत्तरकाशी में 225 कोरोना से पीड़ित मरीज मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.