उत्तराखंड में घूमने के लिए शीर्ष 10 स्थान | उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहें | Top 10 places to visit in Uttarakhand
उत्तराखंड में घूमने के लिए शीर्ष 10 स्थान | उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहें | Top 10 places to visit in Uttarakhand
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में उत्तराखंड में घूमने के लिए शीर्ष 10 स्थान के बारे में बताएंगे।
उत्तराखंड हिमालय के उत्तर भारतीय क्षेत्र में एक राज्य है। उत्तराखंड राज्य को कई हिंदू तीर्थ स्थलों की उपस्थिति के कारण देवभूमि (देवताओं की भूमि) के रूप में जाना जाता है। इस कारण उत्तराखंड, धार्मिक पर्यटन राज्य में पर्यटन का एक बड़ा हिस्सा बनाता है।
उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहें कौन सी हैं?
1. नैनीताल- प्राकृतिक सुंदरता एवं संसाधनों से भरपूर जनपद नैनीताल हिमालय पर्वत श्रंखला में एक चमकदार गहने की तरह है । कई सारी खूबसूरत झीलों से सुसज्जित यह जिला भारत में ‘झीलों के जिले’ के रूप में मशहूर है । चारों ओर से पहाडियों से घिरी हुई ‘नैनी झील’ इन झीलों में सबसे प्रमुख झील है । नैनीताल मुख्यतः दो तरह के भू भागों में बटॉ हुआ है जिसके एक ओर पहाड तथा दूसरी ओर तराई भावर आते हैं । जनपद के कुछ मुख्य पर्यटक स्थलों में नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, भवाली, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, रामगढ तथा मुक्तेश्वर शामिल हैं । नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत, विस्मयकारी तथा सम्मोहित करने वाली है ।
नैनीताल शहर जनपद नैनीताल का मुख्यालय है। साथ ही यह उत्तराखण्ड राज्य के कुमायूं मण्डल का मण्डल मुख्यालय है। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय भी नैनीताल में ही अवस्थित है।
2. मसूरी- देहरादून से 38 किलोमीटर दूर मसूरी अपनी हरी पहाड़ियों और विविध वनस्पतियों और जीवों के साथ, एक आकर्षक हिल स्टेशन है।
यह उत्तर-पूर्व में हिमालयी बर्फ पर्वतमाला और दून वैली का एक अद्भुत नजारा पेश करता है, पर्यटकों के लिए लगभग शांत वातावरण बनाने के लिए, रुड़की, सहारनपुर और हरिद्वार के दक्षिण में। मसूरी की तलाश 1827 में एक साहसी सैन्य अधिकारी कप्तान यंग ने की। वह असाधारण सुंदर रिज द्वारा लुभाया गया था और इसके आधार की स्थापना की थी। मसूरी “गंगोत्री” और “यमुनोत्री” मंदिरों के लिए एक गेटवे भी है।
3. ऋषिकेश- यह राम के साथ जुड़ा हुआ है किंवदंती के अनुसार, रावण ने रावण की हत्या के लिए तपस्या करने के लिए ऋषि वशिष्ठ की सलाह पर आया। लंका के राजा यहां कई प्राचीन मंदिर और आश्रम हैं जो तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक सांत्वना देते हैं, उनमें से अधिकांश में भारत पुष्कर मंदिर, शत्रुघ्न मंदिर, लख्संमान मंदिर, गीता भवन और पंजाब क्षेत्र का मंदिर है। ऋषिकेश को “सागों की जगह” के नाम से भी जाना जाता है, चंद्रबाथा और गंगा के संगम पर हरिद्वार से 24 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित एक आध्यात्मिक शहर है।
यह माना जाता है कि “ऋषिकेश” के नाम से भगवान रावीय ऋषि द्वारा कठिन तंगों के उत्तर के रूप में प्रकट हुए थे और अब से इस जगह का नाम व्युत्पन्न हुआ है। यह चार धाम तीर्थ यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है और न केवल तीर्थयात्रियों के लिए बल्कि उन लोगों के लिए आदर्श स्थान है, जो औषधि, योग और हिंदू धर्म के अन्य पहलुओं में रुचि रखते हैं। साहसिक चाहने वालों के लिए, ऋषिकेश ने हिमालय की चोटियों के लिए अपने ट्रेकिंग अभियान शुरू करने और राफ्टिंग के लिए सुझाव दिया है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह जो कि दुनिया भर में भागीदारी को आकर्षित करता है, यहां हर साल, गंगा के तट पर फरवरी में आयोजित किया जाता है।
4. हरिद्वार- प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग, हरिद्वार भारतीय संस्कृति और सभ्यता की बहुरूपदर्शिका प्रस्तुत करता है। हरिद्वार को ‘ईश्वर का प्रवेश द्वार’ भी कहा जाता है जिसे मायापुरी, कपिला, गंगाधर के रूप में भी जाना जाता है। भगवान शिव के अनुयायी और भगवान विष्णु के अनुयायी इसे क्रमशः हरद्वार और हरिद्वार नाम से उच्चारण करते हैं| जैसा की कुछ लोगो ने बताया है की यह देवभूमि चार धाम अर्थात बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के प्रवेश के लिए एक केन्द्र बिंदु है।
कहा जाता है कि महान राजा भगीरथ गंगा नदी को अपने पूर्वजों को मुक्ति प्रदान करने के लिए स्वर्ग से पृथ्वी तक लाये है। यह भी कहा जाता है कि हरिद्वार को तीन देवताओं ने अपनी उपस्थिति से पवित्र किया है ब्रह्मा, विष्णु और महेश | कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने हर की पैड़ी के ऊपरी दीवार में पत्थर पर अपना पैर प्रिंट किया है, जहां पवित्र गंगा हर समय उसे छूती है। भक्तों का मानना है कि वे हरिद्वार में पवित्र गंगा में एक डुबकी लगाने के बाद स्वर्ग में जा सकते हैं।
हरिद्वार चार स्थानों में से एक है; जहां हर छह साल बाद अर्ध कुंभ और हर बारह वर्ष बाद कुंभ मेला होता है। ऐसा कहा जाता है कि अमृत की बुँदे हर की पैड़ी के ब्रम्हकुंड में गिरती हैं इसलिए माना जाता है कि इस विशेष दिन में ब्रहमकुंड में किया स्नान बहुत शुभ है | प्राचीनतम जीवित शहरों में से एक होने के नाते, हरिद्वार प्राचीन हिंदू शास्त्रों में भी अपना उल्लेख पाता है जिसका समय बुद्ध से लेकर हाल ही के ब्रिटिश आगमन तक फैलता है। हरिद्वार कला, विज्ञान और संस्कृति को सीखने के लिए विश्व के आकर्षण का केन्द्र भी बनता हैं। हरिद्वार की आयुर्वेदिक दवाओं और हर्बल उपचारों के साथ ही अपनी अनूठी गुरुकुल विद्यालय, प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए भी एक आकर्षण का केन्द्र है
गंगा नदी की पहाड़ो से मैदान तक की यात्रा में हरिद्वार पहले प्रमुख शहरों में से एक है और यही कारण है कि यहां पानी साफ और शांत है। हरे भरे जंगल और छोटे तालाब इस पवित्र भूमि को प्राकृतिक सुंदरता से जोड़ते हैं। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान हरिद्वार से सिर्फ 10 किमी दूर है। जंगली जीवन और रोमांच प्रेमियों के लिए यह एक आदर्श स्थल है। प्रतिदिन सांय हरिद्वार के सभी प्रमुख घाट गंगा नदी की आरती की पवित्र् ध्वनि एवं दीपकों के दिव्य प्रकाश से प्रदीप्त होते हैं।
5. केदारनाथ- केदारनाथ हिमालय पर्वतमाला में बसा भारत के उत्तरांखण्ड राज्य का एक कस्बा है। यह रुद्रप्रयाग की एक नगर पंचायत है। यह हिन्दू धर्म के अनुयाइयों के लिए पवित्र स्थान है। यहाँ स्थित केदारनाथ मंदिर का शिव लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और हिन्दू धर्म के उत्तरांचल के चार धाम और पंच केदार में गिना जाता है।
यहां स्थापित प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ केदारनाथ मंदिर अति प्राचीन है। कहते हैं कि भारत की चार दिशाओं में चार धाम स्थापित करने के बाद जगतगुरु शंकराचार्य ने 32 वर्ष की आयु में यहीं श्री केदारनाथ धाम में समाधि ली थी। उन्हीं ने वर्तमान मंदिर बनवाया था। यहां एक झील है जिसमें बर्फ तैरती रहती है इस झील के बारे में प्रचलित है इसी झील से युधिष्ठिर स्वर्ग गये थे। श्री केदारनाथ धाम से छह किलोमीटर की दूरी चौखम्बा पर्वत पर वासुकी ताल है यहां ब्रह्म कमल काफी होते हैं तथा इस ताल का पानी काफी ठंडा होता है। यहां गौरी कुण्ड, सोन प्रयाग, त्रिजुगीनारायण, गुप्तकाशी, उखीमठ, अगस्तयमुनि, पंच केदार आदि दर्शनीय स्थल हैं।
6. बद्रीनाथ- भारत के प्रसिद्ध चार धामों में बद्रीनाथ सुप्रसिद्ध है, बद्रीनाथ धाम ऎसा धार्मिक स्थल है, जहां नर और नारायण दोनों मिलते है। धर्म शास्त्रों की मान्यता के अनुसार इसे विशालपुरी भी कहा जाता है और बद्रीनाथ धाम में श्री विष्णु की पूजा होती है। इसीलिए इसे विष्णुधाम भी कहा जाता है यह धाम हिमालय के सबसे पुराने तीर्थों में से एक है. मंदिर के मुख्य द्वार को सुन्दर चित्रकारी से सजाया गया है. मुख्य द्वार का नाम सिंहद्वार है। बद्रीनाथ मंदिर में चार भुजाओं वली काली पत्थर की बहुत छोटी मूर्तियां है यहां भगवान श्री विष्णु पद्मासन की मुद्रा में विराजमान है।
बद्रीनाथ धाम से संबन्धित मान्यता के अनुसार इस धाम की स्थापना सतयुग में हुई थी यहीं कारण है, कि इस धाम का माहात्मय सभी प्रमुख शास्त्रों में पाया गया है। इस धाम में स्थापित श्री विष्णु की मूर्ति में मस्तक पर हीरा लगा है. मूर्ति को सोने से जडे मुकुट से सजाया गया है, यहां की मुख्य मूर्ति के पास अन्य अनेक मूर्तियां है जिनमें नारायण, उद्ववजी, कुबेर व नारदजी कि मूर्ति प्रमुख है। मंदिर के निकट ही एक कुंड है, जिसका जल सदैव गरम रहता है।
7. अल्मोड़ा- अल्मोड़ा भारतीय राज्य उत्तराखण्ड का एक महत्वपूर्ण नगर है। यह अल्मोड़ा जिले का मुख्यालय भी है। अल्मोड़ा नगर अपनी ऐतिहासिक विरासत के साथ साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। नगर में एक ओर चन्दकालीन किले तथा मंदिर हैं, तो वहीं दूसरी ओर ब्रिटिशकालीन चर्च तथा पिकनिक स्थल भी उपस्थित हैं। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा सड़क मार्ग से पूरे कुमाऊँ क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, इसलिए सुदूर पर्वतीय स्थलों तक भ्रमण करने वाले लोग भी अल्मोड़ा से होकर गुजरते हैं।
पर्यटकों, प्रकृति-प्रेमियोम, पर्वतरोहियों और पदारोहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अल्मोड़ा आज का सर्वोत्तम नगर है। यहाँ रहने के लिए अच्छे होटल हैं। अलका होटल, अशोक होटल, अम्बैसेडर होटल, ग्रैंड होटल, त्रिशुल होटल, रंजना होटल, मानसरोवर, न्यू हिमालय होटल, नीलकंठ होटल, टूरिस्ट कॉटेज, रैन बसेरा होटल, प्रशान्त होटल और सेवॉय होटल आदि कई ऐसे होटल हैं जहाँ रहने की सुन्दर व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त होलीडे होम, सर्किट हाऊस, सार्वजनिक निर्माण विभाग का विश्राम-गृह, वन विभाग का विश्राम-गृह और जुला परिषद का विश्राम-गृह भी सैलानियों के लिए उपलब्ध किये जा सकते हैं। यहाँ के ऊनी वस्र प्रसिद्ध है। लाला बाजार और चौक बाजार इसके केन्द्र हैं।
8. कौसानी- समुद्र स्तर से ऊपर 1890 मीटर की दूरी पर स्थित, कौसानी में प्रकृति के विलय और हरियाली का अनूठा संगम है। यहां तक कि राष्ट्र के पिता, महात्मा गांधी ने इस क्षेत्र की सुंदरता पर विचार किया है। कौसानी से हिमालय की चोटियों की लंबी श्रृंखला के दर्शन किये जा सकते है।
हिमालय पर्वत की बर्फ की महिमा शिखर पर पहुंचती है जब सूर्य की किरणें उन्हें लाल रंग और सोने में बदल देती हैं। 1929 में कौसानी में 12 दिन बिताए महात्मा गांधी ने गीता-अना-शक्ति योग पर अपनी यादगार कमेंटरी लिखी, जो इस शानदार ढंग से भेंट की जगह के सुंदर भव्यता से प्रेरित है। अतिथि गृह जहां महात्मा गाँधी रहते थे, उन्हें अब अनासतिक आश्रम के रूप में जाना जाता है। हिंदी कवि विजेता सुमित्रा नंदन पंत जी का जन्म कौसानी में हुआ था।
यहां लिखी उनकी शुरुआती कविताएं में प्रकृति की असंख्य अभिव्यक्तियों का वर्णन किया गया है। उस पवित्र स्थान को निर्धारित करने के लिए छोटा संग्रहालय है कौसानी उन लोगों के लिए आदर्श है जो बड़े शहरों की भागदौड़, धूल, और हलचल से दूर जाना चाहते हैं और प्रकृति के गोद में एक शांत छुट्टी बिताना चाहते हैं। दरअसल, कौसानी एक स्वर्ग सामान है जिसके लिए कुमाऊं आकर भ्रमण किया जाना चाहिए। प्रसिद्ध काट्यूर घाटी का विस्तृत विस्तार इसके सामने आता है जैसा ही आप कौसानी सूर्योदय का अनुभव करने के लिए जागते हैं।
9. पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले की अपनी संपूर्ण उत्तरी और पूर्वी सीमाएं अंतरराष्ट्रीय हैं, यह एक महान रणनीतिकारिता मानता है और जाहिर है, भारत के उत्तर सीमा पर एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील जिला है। तिब्बत से सटे अंतिम जिला होने के कारण, लिपुलख, कुंगिबिंगरी, लंपिया धुरा, लॉई धूरा, बेल्चा और केओ के पास तिब्बत के लिए खुले रूप में काफी महत्वपूर्ण सामरिक महत्व है। पिथौरागढ़ – हिमालय, घास वाले घास का विस्तृत खर्च, बारहमासी नदियों को झीग-ज़ैग के पाठ्यक्रमों में घूमते हुए, सभी प्रकार के वनस्पतियों और जीवों की एक अद्भुत किस्म, शुद्ध प्रकृति, जो अभी तक अनलिखित हैं, ने उनकी सफ़ाई को अपने गुंबदों में देखा है।
यह चीनी आक्रामकता के मद्देनजर हुआ था कि 24 फरवरी 1 9 60 को पिठौरागढ़ शहर में पिठौरागढ़ जिले में एक विशाल वर्ग का निर्माण किया गया था जिसमें पिठौरागढ़ शहर के प्रमुख चौराहों के साथ चरम सीमावर्ती इलाके शामिल थे। 15 सितंबर 1 99 7 को पिठौरागढ़ के अंतर्गत चंपावत तहसील को चंपावत जिले में बनाया गया था।
पिथौरागढ़ शहर समुद्र तल से 1645 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह जिले 29.4 डिग्री से 30.3 डिग्री उत्तर अक्षांश और 80 डिग्री से 81 डिग्री पूर्वी देशांतर के बीच मध्य हिमालय के पूर्वी और दक्षिणी भाग पर स्थित है, जिसमें भारत-तिब्बतन वाटरशेड विभाजन उत्तर और काली नदी में
पूर्व में नेपाल के साथ एक सतत सीमा का गठन पिथौरागढ़ जिले को अल्मोड़ा, चंपावत की राष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ है।
बागेश्वर और चमोली जिलों में 7,217.7 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का विस्तार किया गया है। भूमि उपयोग का ब्योरा नीचे दिया गया है। कई सुंदर स्पॉट हैं, जहां संभावित पर्यटक चंद्रक, थाल केदार, गंगोलीहट (77 कि.मी.) अपने काली मंदिर, पाटल भुवनेश्वर (99 कि.मी.), बरीनाग (चौकोरी के चाय बागान – बरीनाग से 11 किमी दूर) के लिए प्रसिद्ध पर्यटन की योजना बना सकते हैं।
10. रानीखेत- रानीखेत उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा ज़िले के अंतर्गत एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है। देवदार और बलूत के वृक्षों से घिरा रानीखेत बहुत ही रमणीक एक लघु हिल स्टेशन है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 85 किमी की दूरी पर स्थित यह अच्छी पक्की सड़क से जुड़ा है। इस स्थान से हिमाच्छादित मध्य हिमालयी श्रेणियाँ स्पष्ट देखी जा सकती हैं। प्रकृति प्रेमियों का स्वर्ग रानीखेत समुद्र तल से 1824 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है।
छावनी का यह शहर अपने पुराने मंदिरों के लिए मशहूर है। उत्तराखंड की कुमाऊं की पहाड़ियों के आंचल में बसा रानीखेत फ़िल्म निर्माताओं को भी बहुत पसन्द आता है। यहां दूर-दूर तक रजत मंडित सदृश हिमाच्छादित गगनचुंबी पर्वत, सुंदर घाटियां, चीड़ और देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़, घना जंगल, फलों लताओं से ढके संकरे रास्ते, टेढ़ी-मेढ़ी जलधारा, सुंदर वास्तु कला वाले प्राचीन मंदिर, ऊंची उड़ान भर रहे तरह-तरह के पक्षी और शहरी कोलाहल तथा प्रदूषण से दूर ग्रामीण परिवेश का अद्भुत सौंदर्य आकर्षण का केन्द्र है। रानीखेत से सुविधापूर्वक भ्रमण के लिए पिण्डारी ग्लेशियर, कौसानी, चौबटिया और कालिका पहुँचा जा सकता है। चौबटिया में प्रदेश सरकार के फलों के उद्यान हैं। इस पर्वतीय नगरी का मुख्य आकर्षण यहाँ विराजती नैसर्गिक शान्ति है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.