गोलू देवता मंदिर घोड़ाखाल । golu devta mandir ghorakhal
गोलू देवता मंदिर घोड़ाखाल | golu devta mandir ghorakhal
गोलू देवता मंदिर घोड़ाखाल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली नाम की जगह के अंदर घोड़ाखाल नाम की जगह पर स्थित है। गोलू देवता के इस मंदिर की बहुत मान्यता है ।
गोलू देवता के मंदिर के लिए कहा जाता है कि यहां अगर किसी को कुछ मन्नत मांगनी है । तो उसको एक चिट्टी लिख कर इस मंदिर में बांध देना होगा जिस से उसकी मन्नत पूरी हो जाएगी । क्योंकि गोलू देवता को न्याय का देवता कहा जाता है । अगर किसी को कोई भी । दिक्कत परेसानी या शिकायत हो तो बस यहां पर चिट्टी लिख कर बांध दो आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी ।
और यहां इस मंदिर मे घंटिया भी चढ़ाई जाती है ।
यहां पर हज़ारो की संख्या में घंटिया है सब अलग - अलग आकार की है छोटी से लेकर बहुत बड़ी घंटिया भी है यहां पर कहा जाता है जब किसी मनोकामना पूरी हो जाती है तो
तब लोग यहां पर घंटिया अपनी श्रद्धा अनुसार बांध कर जाते हैं। यह मंदिर बहुत सुंदर मंदिर है आप एक बार यहां जा कर देखिये।
दोस्तो अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो आप नीचे कमेंट कीजिये।
धन्यवाद।
जय गोलू देवता
और यहां इस मंदिर मे घंटिया भी चढ़ाई जाती है ।
यहां पर हज़ारो की संख्या में घंटिया है सब अलग - अलग आकार की है छोटी से लेकर बहुत बड़ी घंटिया भी है यहां पर कहा जाता है जब किसी मनोकामना पूरी हो जाती है तो
तब लोग यहां पर घंटिया अपनी श्रद्धा अनुसार बांध कर जाते हैं। यह मंदिर बहुत सुंदर मंदिर है आप एक बार यहां जा कर देखिये।
दोस्तो अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो आप नीचे कमेंट कीजिये।
धन्यवाद।
जय गोलू देवता
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.