उत्तराखंड भागीरथी नदी का उद्गम स्थल
उत्तराखंड भागीरथी नदी का उद्गम स्थल
भागीरथी नदी का उद्गम कंहा से होता है। क्या आपको पता है नही तो चलो में आपको बताता हूँ?
भागीरथी नदी का उद्गम स्थल उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री
भागीरथी यहाँ 25 कि॰मी॰ लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है।
सहायक नदियां-
सहायक नदियां-
- रुद्रागंगा- गंगोत्री ग्लेशियर के पास रुद्रागेरा ग्लेशियर से निकलती है।
- केदारगंगा- केदारताल से निकलकर गंगोत्री में भागीरथी से मिलती है।
- जाडगंगा / जाह्नवी - भैरोघाटी नामक स्थान पर भागीरथी नदी से मिलती है।
- सियागंगा- झाला नामक स्थान पर गंगा नदी से मिलती है।
- असीगंगा- गंगोरी में भागीरथी से मिलती है ।
- भिलंगना- खतलिंग ग्लेशियर टेहरी से निकलकर गणेशप्रयाग में भागीरथी से मिलती है । अब यह संगम टेहरी डैम में डूब चुका है।
- भिलंगना की सहायक नदियां - मेडगंगा, दूधगंगा,बालगंगा।
- अलकनंदा- यह देवप्रयाग में भााागिरथी से मिलती है।जो मिलकर गंगा नदी बनाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.